कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए

ले, 30 अक्टूबर। लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,941 हो गई वहीं उपचाराधीन रोगियों की संख्या 58 है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पिछले साल महामारी फैलने के बाद से लद्दाख में कोविड-19 से 208 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 150 लोगों की मौत लेह जबकि 58 की करगिल जिले में हुई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों जिलों में 1,207 लोगों की जांच की गई और लेह में 11 लोग संक्रमित मिले। लेह में दो लोगों के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लद्दाख में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 20,675 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 58 है। इनमें से लेह में 54 और करगिल में 4 रोगी हैं। अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख में शुक्रवार को कोविड से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की

Related Articles

Back to top button