कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण..

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण..

फरीदाबाद, । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को बल्लभगढ़ सेक्टर- 2 में चल रहे दादा पोते ट्रैक के निर्माण कार्य को देखने पंहुचे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को जल्द ही सेक्टरों में सड़क निर्माण कार्य शुरू करने और दादा पोते ट्रैक को जल्द तैयार करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से बल्लभगढ़ क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल बनकर उभर रहा है, लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयासरत है और जो विकास कार्य अधूरे पड़े है, उन्हें भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। इस दौरान मूलचंद शर्मा के साथ इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button