कैबिनेट मंत्री के चुनाव प्रस्तावक का हत्यारोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री के चुनाव प्रस्तावक का हत्यारोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

-पैर में गोली लगने पर हुआ शिवम घायल, बाइक, तमंचा और बैग बरामद

मथुरा, 02 फरवरी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के चुनाव प्रस्तावक एवं पैगांव गांव प्रधान रामवीर हत्याकांड के एक आरोपित को कोसीकलां पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कार और बाइक पर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें पकड़े गए शार्प शूटर के पैर में गोली गली है। क्षेत्राधिकारी छाता वरूण सिंह ने बताया आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका इलाज जारी है। आरोपी शार्प शूटर है।

गौरतलब हो कि, शनिवार दोपहर गांव पैगांव के प्रधान एवं केबिनेट मंत्री के प्रस्तावक रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा लगाते समय बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से एसपी देहात श्रीश चंद्र, सीओ छाता के नेतृत्व में पांच टीमें हत्यारोपितों की तलाश में जुटी हुई है। धरपकड़ को पुलिस ने गांव से लेकर कोकिलावन तक सभी रास्ते के सीसीटीवी फुटेजों को कब्जे में ले लिये थे। जिसमें हत्यारों के भी फोटो भी साफ दिखाई दिये थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चैकिंग अभियान एवं हापुड़, राजस्थान एवं दिल्ली एनसीआर में डेरा जमा दिया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

67 वर्षीय बुजुर्ग सेक्स के दौरान 27 साल छोटी पत्नी को गड़ाता था दांत, पति की बत्तीसी निकालने कोर्ट का आदेश

पुलिस को मुखबिर से बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को एक शूटर शिवम उर्फ गुंडा पुत्र नरेंद्र गुर्जर निवासी आवास विकास कालोनी हापुड़ के शनिधाम मंदिर तरफ से आने की सूचना मिली कि वह से शहर से बाहर जाने के फिराक में है। पुलिस ने उसकी घेराबन्दी की। जाब गांव के निकट उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। शिवम ने पुलिस पर फायर किए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से शिवम घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा और एक बिना नंबर की चोरी की बाइक मिली है। हत्या वाले दिन को बैग शूटर के पास था, वो भी पुलिस ने बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को बताया हत्या की घटना में और कौन कौन शामिल था, इसकी जानकारी की जा रही है। घायल को कोसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वर्ष 2020 में करीब 8.35 लाख जाली नोट जब्त किए गए : सरकार

Related Articles

Back to top button