केवाईसी के नाम 13 हजार ऐंठे
केबाईसी के नाम 13 हजार ऐंठे
नोएडा, 31 अक्टूबर। साइबर ठग ने केवाईसी कराने के नाम पर युवक से 13400 रुपये ठग लिए। खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर युवक को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने साइबर सेल से ठगी की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार सदरपुर निवासी अनिल कुमार के मोबाइल फोन पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को सिम कंपनी का कर्मचारी बताया और केवाईसी करने की बात कही। उसने कहा कि यदि केवाइसी नहीं हुई तो आपका नंबर बंद हो जाएगा। इसके बाद आरोपी ने युवक को बातों में उलझाकर बैंक खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ देर बाद ही युवक के खाते से 13400 रुपये निकल गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बीजेडी ने कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन