केंद्रीय शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सलाहकार से ठगी

केंद्रीय शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सलाहकार से ठगी

नोएडा, 29 दिसंबर। एक महिला ठग ने केंद्रीय शिक्षा विभाग में तैनात राष्ट्रीय सलाहकार के साथ दस हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपिता ने पीड़िता से एक एप पर लहंगा खरीदने के नाम पर ऑनलाइन भुगतान करने का झांसा दिया और ठगी का शिकार बना दिया। इस संबंध में आरोपिता के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ममता रानी ने बताया कि वह भारतीय शिक्षा विभाग के तकनीकी विभाग में राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। महिला का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी के साथ साइबर ठगी

फेसबुक मार्केट एप पर अपना लहंगा बेचने के लिए पोस्ट डाला था। इसके बाद एक महिला ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया। आरोपिता ने लहंगा खरीदने के लिए कहा। दोनों के बीच सौदा हो गया। आरोपिता ने कहा कि वह ऑनलाइन भुगतान करेगी। इस पर उसने पीड़िता के खाते में कुछ पैसे भेज दिए। फिर एक लिंक भेजकर पीड़ित से उस पर क्लिक करने के लिए कहा। जैसे ही ममता ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 9999 रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें इस ट्रांजेक्शन का पता चला। फिर पीड़िता ने आरोपिता के मोबाइल पर कॉल की तो उसका नंबर बंद मिला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

तीन साल की मासूम की हत्या का मामला, मां ने सास और देवर पर जताया शक

Related Articles

Back to top button