किसान के प्लाट से सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार
किसान के प्लाट से सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 22 दिसंबर। थाना जेवर पुलिस ने एक वांछित चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया है। थाना जेवर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गत दिनों किसान राजकुमार पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम साबौता ने थाना जेवर पर आकर चोरों द्वारा उनके खेत स्थित प्लाट से सामान चोरी हो जाने के संबंध में सूचना दी थी। सूचना के आधार पर थाना जेवर पर अभियोग पंजीकृत किया
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पारिवारिक विवाद को लेकर बाइक सवार तीन युवकों ने महिला को गोली मारी
गया तथा तीन चोरों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में वांछित चोर कपिल पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम साबौता को बुधवार को थाना क्षेत्र के साबौता पुल से आगे नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यातायात पुलिस अधीक्षक पर हमले के आरोप में तीन सिपाही बर्खास्त