कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत छह घायल
छत्तीसगढ़ में कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत छह घायल
जगदलपुर, 07 फरवरी। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार को एक एसयूवी सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार लोग जिले के केसलूर इलाके के देउरगांव गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद पखनार गांव लौट रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के ढाई बजे के आसपास हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से जा टकराई।
अधिकारी ने कहा, “दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।” उन्होंने कहा कि छह घायल लोगों का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की सरकार बदली तो पूरे होंगे गुंडों के सपने : मोदी