कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा सपा के नक्शेकदम पर : मायावती
कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा सपा के नक्शेकदम पर : मायावती
लखनऊ, 27 नवंबर। बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था दर्शाती है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार का अनुसरण कर रही है।
सुश्री मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है। ”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केजरीवाल ने पूछा- मंत्रियों के लिए मुफ्त इलाज है, तो जनता के लिए क्यों नहीं?
उन्होने कहा “ इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। ”
गौरतलब है कि पिछली बुधवार और गुरूवार की रात दबंगो ने प्रयागराज में दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। कांग्रेस और सपा ने घटना की भर्त्सना करते हुये योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को प्रयागराज जाकर पीड़ित परिवार से मिली थी और उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केजरीवाल ने पूछा- मंत्रियों के लिए मुफ्त इलाज है, तो जनता के लिए क्यों नहीं?