कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, इकाइयों को 2,445 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले..
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, इकाइयों को 2,445 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले..
नई दिल्ली, 14 मार्च । कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी इकाइयों को 2,445 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, नए ऑर्डरों में भारत और विदेशी बाजारों में 2,366 करोड़ रुपये के पारेषण और वितरण (टीएंडडी) कारोबार के ऑर्डर शामिल हैं। इसके अलावा, इसे 79 करोड़ रुपये का ‘बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज’ (बीएंडएफ) कारोबार परियोजना भी मिली है।
बयान के अनुसार, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) और इसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों ने 2,445 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर/अधिसूचना हासिल किए है।
केपीआईएल के प्रबंध
(एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोट ने कहा, ‘राष्ट्रीय पारेषण प्रणाली को बढ़ावा देने, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण को सुविधाजनक बनाने पर जोर दिए जाने के कारण हम भारत में टीएंडडी अवसरों पर आशावादी बने हुए हैं। ये ऑर्डर हमारे घरेलू टीएंडडी कारोबार को काफी मजबूत करेंगे और भविष्य की वृद्धि के लिए अच्छी जमीन प्रदान करेंगे।’
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट