कनकई नदी की कहर से दर्जनों घर नदी में विलीन
कनकई नदी की कहर से दर्जनों घर नदी में विलीन
किशनगंज, 25 अक्टूबर। बिहार के किशनगंज जिले से होकर बहने वाली कनकई नदी की कहर से यहां के दर्जनों घर नदी में विलीन हो गये है। बाढ़ के पानी में धान की तैयार फसल एक झटके में बरबाद हो गयी।सिर्फ ग्रामीणों की जान बची। जिला अंतर्गत दिघलबैंक प्रखण्ड क्षेत्र के आठगाछी पंचायत में दर्जनों घर कटाव से कनकई नदी में समा गए।
पीड़ित ग्रामीणों के मुताबिक लगातार तीन दिनों की बारिश से उफनाई कनकई नदी का जल स्तर तो अब घटने लगा है लेकिन कटाव से दर्जनों घर पानी में विलीन हो गयी।बमुसकिल जान माल की रक्षा हो सकी।स्थानीय जनप्रतिनिधि की गैर जबावदेही ने आज ग्रामीणों को मुसीबत में डाल दिया है।अगर पहले ही कटाव रोधी कार्य के लिए प्रयास किये गये होते तो शायद इतना नुकसान नही होता। घर से बेघर हुए सो अलग और धान भी मुसलाधार बारिश में बर्वाद हो चुका है।
कोचाधामन क्षेत्र के पूर्व विधायक सह जनतादल युनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने हमलोगों को भरोसा दिलाया है कि हमलोगों की क्षतिपूर्ति और पुनर्वास और कटाव रोधी कार्य शुरू करवाने के लिए राज्य सरकार से मांग है।