ओमिक्रॉन के 213 मामले, 138.96 करोड़ कोविड टीके लगे
ओमिक्रॉन के 213 मामले, 138.96 करोड़ कोविड टीके लगे
नई दिल्ली, 22 दिसंबर। देश में कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन के 15 राज्यों में कुल 213 मामले सामने आयें है जिनमें 90 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 57 मामले सामने आयें हैं। महाराष्ट्र में 54 व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 57 लाख पांच हजार 39 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 138 करोड़ 95 लाख 90 हजार 670 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भारत सरकार बूस्टर खुराक देना कब आरंभ करेगी: राहुल गांधी
कोविड संक्रमण के 6317 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 78 हजार 190 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है। इसी अवधि में 6906 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख एक हजार 996 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख 29 हजार 512 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ 73 लाख 56 हजार 171 कोविड परीक्षण किए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सांसद आदर्श ग्राम योजना : चयनित 1740 पंचायतों में 64 प्रतिशत परियोजनाएं पूरी हुयीं