ऑक्सीजन संयंत्र में हुआ विस्फोट, दो लोग झुलसे
उत्तरी कश्मीर में ऑक्सीजन संयंत्र में हुआ विस्फोट, दो लोग झुलसे
श्रीनगर, 27 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह ऑक्सीजन संयंत्र में हुए विस्फोट में दो तकनीशियन झुलस गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट ऑक्सीजन संयंत्र के पैनल में आई कुछ तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। एक अधिकारी ने कहा, “विस्फोट में दो तकनीशियन झुलस गए हैं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल भेजा गया है।” अधिकारी ने बताया कि संयंत्र सामान्य तरीके से ही काम कर रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महात्मा गांधी के खिलाफ ”अपमानजनक” टिप्पणी करने को लेकर कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज