एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनी मंगेतर से रचाई शादी…
एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनी मंगेतर से रचाई शादी…

वॉशिंगटन, 24 अप्रैल । एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनी मंगेतर और राइटर डायलन मेयर से ईस्टर के मौके पर शादी रचा ली। इस कपल ने अब फाइनली एक दूसरे का हाथ थाम लिया है और अपनी खुशी जाहिर की है। एक इंटरव्यू में स्टीवर्ट ने बताया कि मेयर ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था। उन्होंने कहा, मैं चाहती थी कि मुझे प्रपोज किया जाए और डायलन ने ये बहुत ही अच्छे से किया। यह सच में बहुत प्यारा और इमोशनल था। स्टीवर्ट ने पहले एक सिंपल शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, मैं घर पर रहना चाहती हूं, जैसे मैं एलए. में रहना चाहती हूं ताकि वहां हर कोई आ सके। मैं चाहती थी कि शादी बहुत ही करीबी लोगों की मौजूदगी से हो, एकदम शांति से। हम बस खड़े होकर एक दूसरे का हाथ थामे और फिर पार्टी करें।स्टीवर्ट और मेयर की मुलाकात सालों पहले एक फिल्म पर काम करते हुए हुई थी, लेकिन छह साल बाद एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी तक वे कभी साथ नजर नहीं आईं। अगस्त 2019 में उनके रोमांस की अफवाहें उड़ीं और सितंबर तक, स्टीवर्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सगाई करने के लिए बेताब हैं। स्टीवर्ट ने मेयर से शादी करने के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं बहुत लकी महसूस करती हूं, इस दुनिया में किसी को बेहतर तरीके से जानना बहुत अच्छा है। मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। उन्होंने कहा कि वह विदेश में नहीं, बल्कि लॉस एंजिल्स में शादी करना चाहते हैं, ताकि उनका परिवार इसमें शामिल हो सके। उन्होंने कहा- मैं चाहती हूं कि शादी पूरी तरह से व्हाईट हो, मैं नहीं चाहती कि कोई अपने सिर पर बालियां पहनकर घूमे और फिर पार्टी करें। मुझे यह तरीका पसंद नहीं है। एक्ट्रेस ने पहले कहा था कि वह ज्यादा धूमधाम से शादी नहीं करना चाहती थीं। बल्कि, उन्होंने तो बस शादी करने की इच्छा जाहिर की।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट