उप्र चुनाव में शिवसेना के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध रूप से खारिज किये गये: संजय राउत

उप्र चुनाव में शिवसेना के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध रूप से खारिज किये गये: संजय राउत

मुंबई, 30 जनवरी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को आरोप लगाया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सात उम्मीदवारों के नामांकन अवैध रूप से खारिज कर दिये गये हैं।

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे और सभी जरूरी दस्तावेज सौंपेंगे। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आगामी 10 फरवरी से सात चरणों में होंगे। नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे। राउत ने आरोप लगाया कि नोएडा, बिजनौर और मेरठ में छह से सात निर्वाचन क्षेत्रों में संबद्ध जिलाधिकारियों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और दबाव में आकर शिवसेना उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिये, ताकि पार्टी उप्र में पैर नहीं जमा सके।

उन्होंने दावा किया, ‘‘दस्तावेज सही थे और नामांकन पत्र समय पर दाखिल किये गये थे। हमारे बिजनौर उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज करने का कारण ठीक वैसा ही था, जैसा कि हमारे (गोवा) उम्मीदवार ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नामांकन

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी : अखिलेश यादव

(तटीय चुनावी राज्य में) फॉर्म को लेकर आपत्ति जताई थी। सावंत के पक्ष को अधिकारियों द्वारा सुना गया और मुद्दे का हल (सावंत के पक्ष में) कर दिया गया, लेकिन उप्र में हमारे उम्मीदवारों को आपत्तियों पर जवाब देने की अनुमति नहीं दी गई।’’

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि पार्टी के कुछ उम्मीदवारों को उप्र में चुनाव से अपना नाम वापस लेने की धमकी दी गई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह आशंका है कि शिवसेना उम्मीदवार जीत सकते हैं या वे उनकी हार सुनिश्चित कर सकते हैं। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र नहीं है। चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना चाहिए। ’’

महात्मा गांधी की हत्या एक हिंदुत्ववादी द्वारा किये जाने संबंधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘हिंदुत्ववादी ने जिन्ना की हत्या की होगी, जिसने (एक अलग देश) पाकिस्तान की मांग की थी और एक निहत्थे महात्मा गांधी की हत्या नहीं की होगी।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

http://deedarehind.com/योगी-आदित्यनाथ-ने-सपा-की-ट/

Related Articles

Back to top button