उत्तरप्रदेश की जनता के भरोसे का नाम अखिलेश यादव है : कलामुद्दीन
उत्तरप्रदेश की जनता के भरोसे का नाम अखिलेश यादव है : कलामुद्दीन
कुशीनगर, 08 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा सरकार के आमजन विरोधी नीतियों की दंश झेल रही उत्तरप्रदेश की जनता अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है! जिला कुशीनगर के विधानसभा फाजिलनगर (332) से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार सर्वसमाज के चहेते नेता कलामुद्दीन ने विधानसभा में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मीडिया से भेंटवार्ता में कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता अखिलेश यादव जी की कार्यशैली से भलीभांति परीचित है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनकल्याकारी कामों व जनता से किये गये वायदों को निभाने की तौर तरीके से उत्तरप्रदेश की जनता भलीभांति परिचित है ! उत्तरप्रदेश की जनता के भरोसे का नाम अखिलेश है! भाजपा सरकार से त्रस्त व ऊब चुकी जनता मा० अखिलेश जी की तरफ आशा भरी नज़रों से देख रही है। वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव सपा गठबंधन अपार बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। भाजपा की सरकार से कोई खुश नहीं है। भाजपा सरकार के जुमलेबाज़ी से जनता ऊब चुकी है। बेरोजगारी के चलते देश का युवा वर्ग त्रस्त है और पलायन को मजबूर है। बेहिसाब बढ़ती मंहगाई से गरीब, मजदूर व आमजन
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट
त्रस्त हैं तो वहीं भाजपा सरकार के आमजन विरोधी नीतियों के कारण देश की जनता त्रस्त हैं। भाजपा की सरकार असहमति व अभिव्यक्ति पर पाबन्दी लगाकर लोकतंत्र की हत्या पर आमादा है। विकास व अच्छे दिन आयेंगे का सपना दिखाकर व तमाम वायदे कर सत्ता पर काबिज़ भाजपा सरकार ने कोई विकास नहीं किया है। पूरा प्रदेश दुर्दिन का दंश झेल रहा है। सपा नेता कलामुद्दीन ने समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव द्वारा किये जा रहे वायदों को विस्तार पूरक समझाते हुए लोगों से समाजवादी पार्टी को समर्थन व वोट देकर मा० अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। सपा के जनसम्पर्क मुहीम में सपा जिला सचिव चौधरी शमसुल होदा, डॉ०नंदू गुप्ता,सतेंद्र शुक्ल उर्फ गुड्डू शुक्ल, अमित कुमार, लल्लन यादव, अरविंद कुमार, नूरुल हसन, सत्यदेव जयसवाल, अवधेश सिंह, इरशाद आलम, रुस्तम, मंटू शाह, राजकुमार, ई०परवेज आलम, डॉ० बंका यादव, हरिलाल यादव, मोहम्मद मुस्लिम, डॉ० यासीन अंसारी, रामविलास वर्मा, जितेन्द्र सिं, मोनू, बृजेश यादव, वकील अहमद, डॉ० सहाबुल अंसारी आदि साथ रहे!
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना