आमिर-करीना की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को मिली नई रिलीज डेट, नए पोस्टर में ‘रोमांटिक’ दिखीं बेबो
आमिर-करीना की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को मिली नई रिलीज डेट, नए पोस्टर में ‘रोमांटिक’ दिखीं बेबो
मुंबई, 20 नवंबर। काफी समय से सुर्खियों में रहने वाली बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। नई रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें आमिर खान और करीना कपूर भी नजर आ रहे हैं। अब यह फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी।
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अब 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के पावन अवसर पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स के साथ ही करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आतंरिक सुरक्षा पर मंथन के लिये मोदी पहुंचे डीजीपी कांफ्रेंस में
पोस्टर को शेयर करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है। करीना कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट और नए पोस्टर को शेयर करते हुए खुशी हो रही है।’
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ से तेलुगू स्टार नागा चैतन्य अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में मोना सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हैंक्स की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी अडैप्टेशन है। पहले यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन काफी पोस्ट प्रॉडक्शन के काम के चलते इसे अगले साल रिलीज किया जाना तय हुआ है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रियंका ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की