आपसी समन्वय से किसानों को प्रशिक्षण करायें कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण के अधिशासी परिषद की हुई बैठक…
आपसी समन्वय से किसानों को प्रशिक्षण करायें कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण के अधिशासी परिषद की हुई बैठक…

अलीगढ़,। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष (आत्मा) इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) के अधिशासी परिषद (गवर्निंग बोर्ड) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक यशराज सिंह द्वारा योजना के बारे में अवगत कराते हुए वर्ष 2022-23 में कराये गये कार्यों पर बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने सभी सहयोगी (एलाइड) विभागों के द्वारा कराये गये गत वर्षों के कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी से भी अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद की जिला कार्य योजना (डीएएपी) एवं ब्लाक कृषि कार्य योजना (बीएएपी) द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के लिए बैठक में सहमति व्यक्त की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में 05 फार्मस्कूल (02 खरीफ, 02 रबी एवं 01 फार्मस्कूल प्राकृतिक खेती विषय पर) एवं 50 प्रदर्शन (23 खरीफ तथा 27 रबी फसल) में कराये जाने के लिए वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत फार्मस्कूल, प्रदर्शन आयोजन की कृषक सूची एवं मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रमध्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरियल घटक- मिलेट्स कार्यक्रम) के समस्त बिन्दु अनुमोदन के लिये बैठक में रखे गये। जिस पर विस्तृत चर्चा के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में कृषि विभाग एवं अन्य सभी सहयोगी विभागों द्वारा आपस मंे समन्वय स्थापित कर किसानों को समय-समय पर एक्सपोजर विजिट एवं कृषक प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक निदेषक (मत्स्य), जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र कलाई, प्रोग्राम कोर्डीनेटर, कृषि विज्ञान केन्द्र छेरत, जिला प्रबन्धक लीड बैंक, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, प्रतिनिधि ओमगौरा सेवा संस्थान स्वर्ण जयन्ती नगर, क्षेत्रीय अधिकारी इफ्को, कृषक अनिरूद्ध उपाध्याय, राजवीर सिंह, श्रीमती ममता देवी, राधेश्याम शर्मा, भगवान सिंह, विजयपाल सिंह, विनेश कुमार उपस्थित रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट