आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर जनता करें शिकायत

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर जनता करें शिकायत

ग्रेटर नोएडा, 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने आम जनता का आहवान करते हुए कहा है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा नोएडा, दादरी व जेवर में कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कंट्रोल रूम के नंबर-1950 एवं सी विजिल ऐप पर शिकायत करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के नेतृत्व में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। इस कार्य में जिला प्रशासन के अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में कहीं पर भी उल्लंघन होने पर अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहें है। वहीं कंट्रोल रूम के नंबर-1950 एवं सी विजिल ऐप पर भी आम जनता द्धारा शिकायत की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला प्रशासन की ओर से आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं और सभी कार्यवाही को आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता के साथ संपन्न कर रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ताजा बर्फबारी, तापमान में गिरावट दर्ज

Related Articles

Back to top button