आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका
आतंकवादियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका
श्रीनगर, 27 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियोंे ने सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर बिजबेहरा स्थित सीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाकर यह ग्रेनेड फेंका और यह निशाना चूक जाने के कारण सड़क के दूसरी तरफ जाकर फट गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट