आचार संहिता के चलते 2000 लोगों के पैसे अटके
आचार संहिता के चलते 2000 लोगों के पैसे अटके

ग्रेटर नोएडा, 30 जनवरी। चुनाव आचार संहिता के चलते यमुना प्राधिकरण की तीन योजनाओं का आवंटन अटक गया है। इन योजनाओं में करीब 22000 लोगों ने आवेदन किया है। इन लोगों का पैसा आचार संहिता हटने तक फंसा रहेगा। 10 मार्च के बाद ही इनका आवंटन होने की उम्मीद है। यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक और आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। इसके साथ ही दुकान और उसकी भी योजना निकाली गई थी। ये योजनाएं चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले निकाली गई थीं। यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना में 18000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। आवेदकों से भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत पैसा भी जमा कराया गया है। यह रजिस्ट्रेशन का पैसा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शराब की पेटियों के साथ पांच तस्कर गिरफतार, यूपी के चुनावों में बंटनी थी शराब
फरवरी महीने में इस योजना का ड्रॉ निकालने की तैयारी थी, लेकिन अब इसका ड्रॉ नहीं हो पाएगा। चुनाव प्रक्रिया के चलते यह ड्रॉ अब देरी से होगा। आवेदकों का पैसा अब फंस गया है। इसी तरह यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली थी। इस योजना में करीब तीन हजार लोगों ने आवेदन किया है। इसका भी ड्रॉ जनवरी में निकालने की तैयारी थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते ड्रॉ अटक गया है। यमुना प्राधिकरण ने दुकान और क्योस्क की योजना भी निकाली थी। इस योजना में भी लोगों ने आवेदन किया है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में इसका बोली लगाई जानी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के चलते यह आवंटन भी लटक गया है। आचार संहिता हटने के बाद ही आवंटन होने की उम्मीद है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। इसके बाद ही यह आवंटन हो सकता है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी मे कैदियों को चरस सप्लाई में मददगार चार पुलिसकर्मी बर्खास्त