आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, तीन की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, तीन की मौत

कन्नौज, 29 जनवरी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से फैजाबाद बारातियों को लेकर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हा के पिता और भाई समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली के मौजपुर निवासी देवेंद्र की बारात फैजाबाद जा रही थी। शनिवार की भोर जैसे ही बारातियों से भरी बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास पहुंची। इसी दौरान चालक को झपकी आ गई। जिससे आगे चल रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में दूल्हे के पिता रामछेल पुत्र हुकुम चंद्र, भाई रवि समेत गाजियाबाद के लोनी निवासी विजेंद्र पुत्र पूरन संजीव कुमार, सुनील कुमार, राकेश, कुन्नी ठाकुर, विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने रामछेल, रवि व विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। बाद में पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही चीख पुकार मच गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नकाबपोशों ने लूटी नकदी, सोना

Related Articles

Back to top button