आईबी अधिकारी को गला दबाकर लूटा
आईबी अधिकारी को गला दबाकर लूटा
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात तीन बदमाशों ने एक आईबी अधिकारी को गला दबाकर लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश धक्का देकर भागने लगे तो पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश कर रही है।पीड़ित 57 वर्षीय राजीव वर्मा परिवार के साथ मानसरोवर पार्क इलाके में रहते हैं। वह आईबी में एएसओ (असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर) हैं और धौलाकुआं ऑफिस में तैनात हैं। सोमवार रात राजीव दफ्तर से घर के लिए निकले। वह मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन पर
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रेमी से शादी के लिए युवती ने रची गैंगरेप की ऐसी कहानी
उतरने के बाद घर की ओर पैदल जाने लगे। रात 8:30 बजे रेलवे लाइन पार करते ही तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। एक बदमाश ने पीछे से उनका गला दबाकर मुंह भी दबा दिया, जिससे वह शोर न मचा सकें। दूसरे बदमाश ने उनके हाथ पकड़ लिए, जबकि तीसरे बदमाश ने जेब से 18 हजार रुपये नकदी, आईबी का आईकार्ड समेत जरूरी कागजात निकाल लिए। वारदात के बाद तीनों बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और भागने लगे। राजीव ने तुरंत शोर मचाते हुए पीछा किया तो लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी आकाश के पास से लूट के साढ़े 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। आकाश शाहदरा के श्रीराम नगर इलाके का रहने वाला है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पिता की हत्या करने के बाद मां की हत्या की कोशिश करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज