आईफा अवार्ड्स में रहेगा शाहिद कपूर का अविस्मरणीय प्रदर्शन…

आईफा अवार्ड्स में रहेगा शाहिद कपूर का अविस्मरणीय प्रदर्शन…

जयपुर/मुंबई, 17 फरवरी। राजधानी जयपुर में सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आठ मार्च से शुरू होने जा रहे आईफा के सिल्वर जुबली संस्करण का हिस्सा बनने और आईफा अवार्ड्स 2025 में प्रदर्शन करने के बारे में शाहिद कपूर ने अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा कि आईफा हमेशा मेरी यात्रा का एक खास हिस्सा रहा है। जिसने मुझे मेरे करियर के कुछ अविस्मरणीय पल दिए हैं। आईफा के फैंस का प्यार, ऊर्जा और जोश अद्वितीय है और जब भी मैं उस मंच पर कदम रखता हूं। ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर लौट रहा हूं। जहां दुनियाभर से सिनेमा को दिल से मनाने वाला एक परिवार मिल जाता है। इस साल और भी खास है क्योंकि हम आईफा के ऐतिहासिक सिल्वर जुबली संस्करण का जश्न मना रहे हैं और वह भी जयपुर की अद्भुत ‘पिंक सिटी’ में। राजस्थान की भव्यता, संस्कृति और जादू, भारतीय सिनेमा के इस उत्सव के लिए एकदम सही बैकड्रॉप प्रदान करती है। वह आईफा 2025 में प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित है। नए यादगार पल बनाने के लिए और दुनियाभर के फैन्स के साथ इस अद्वितीय अनुभव को साझा करने के लिए। तैयार हो जाइए, क्योंकि यह उत्सव पहले कभी नहीं हुआ जैसा होने वाला है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button