आईटीएस की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने मलिन बस्तियों के बच्चों को पढ़ाया साक्षरता का पाठ..

आईटीएस की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने मलिन बस्तियों के बच्चों को पढ़ाया साक्षरता का पाठ..

गाजियाबाद, । मोहननगर स्थित आईटीएस (स्नातक परिसर) की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रम संचालन अधिकारी प्रो. अमित शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा वसुंधरा सेक्टर-6 के आसपास मलिन बस्तियोंं में आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत खेल खेल में मनोरंजक तरीकों से शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया। प्राय: देखा यह जाता है कि युवाओं को गांव, मलिन बस्तियों के समुदाय की समस्याओं से अनभिज्ञ पाया गया है। एनएसएस शिविर द्वारा छात्रों की मानसिक चेतना को जगाना और गावों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ परस्पर सम्पर्क से उन्हें जीवन की वास्तविकताओं का पता चलेगा और इससे उनकी सामाजिक सोच में बदलाव आयेगा। आईटीएस के निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय (स्नातक परिसर) ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को हमेशा स्वयं से ऊपर रखना चाहिए। वाईस प्रिंसिपल प्रो. नैंसी शर्मा ने कहा कि छात्रों का पहला कर्तव्य अध्ययन के अपने समय को बौद्धिक विचारों में मगन रखने का अवसर मानना नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें इसे उन लोगों की सेवा में सम्पूर्ण समर्पण के लिए स्वयं को तैयार करने का अवसर मानना चाहिए जिन्होंने राष्ट्रीय सेवाओं के रूप में राष्ट्र का मुख्य आधार तैयार किया, जो किसी समाज के लिए बहुत अनिवार्य होता है। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारी जिनमें प्रो. अमित शर्मा, विकास त्यागी, डॉ. संदीप गर्ग, प्रो. विकास कुमार, प्रो. आदिल खान, प्रो. नीरज जैन, प्रो. अनुभा श्रीवास्तव, प्रो. प्रशान्त त्यागी और प्रो. करन सिवाच़ एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के 100 छात्रों ने भाग लिया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button