अमृत महोत्सव में नगर पालिका चेयरमैन ने झंडा रोहण कर प्रभाव फेरी निकाली..

अमृत महोत्सव में नगर पालिका चेयरमैन ने झंडा रोहण कर प्रभाव फेरी निकाली..

कुशीनगर, 16 अगस्त । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के बीच पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। झंडारोहण के बाद नपा कर्मचारियों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रभातफेरी के दौरान धर्मशाला रोड, तिलक चौक, कोतवाली रोड होते हुए जलकल परिसर में पुनः तिरंगा फहराने के बाद सुभाष चौक, रामकोला रोड होते हुए बावली चौराहे पर रैली का समापन हुआ। इस दौरान बालगंगाधर तिलक, महाराजा अग्रसेन, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भीमराव अम्बेडकर और महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया की हर घर तिरंगा लगने से पूरा नगर तिरंगामय हो गया है और जो खुशी आज से 75 वर्ष पूर्व सभी को मिली होगी उसी खुशी का एहसास पूरा देश महसूस कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ सन्तराम सरोज, सभासद गण सुरेश चौरसिया, रामाश्रय गौतम, विजय यादव, राकेश मद्धेशिया, सोनू यादव, सुभाष सोनी, राजन जायसवाल, सौरभ सिंह, अब्दुल्ला अंसारी, अब्दुल करीम, छोटे रायिनी, डेविड बलाल सहित आलोक विश्वकर्मा, श्याम साहा, नीरज मिश्र, भरत चौधरी, आकाश वर्मा, मानस मिश्र, अमित जायसवाल, मंथन सिंह के अलावा नपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button