अगर केन्द्र की मोदी सरकार सही होती तो जेपीसी की मांग को स्वीकार करतीः प्रो. गौरव वल्लभ -कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशान

अगर केन्द्र की मोदी सरकार सही होती तो जेपीसी की मांग को स्वीकार करतीः प्रो. गौरव वल्लभ -कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केन्द्र सरकार पर साधा निशान//

बुधवार को शहर में आये पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार सही होती तो जेपीसी की मांग को स्वीकार करती। ऐसा न करके सरकार ने देश के लोगों को संदेह का अवसर दे दिया है कि दाल में कुछ ना कुछ काला जरूर है।

प्रो. गौरव वल्लभ छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के बदले देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता की अदालत में यह सवाल लेकर हम आए हैं इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना पड़ेगा। एक न एक दिन तो उन्हें सच का सामना करना ही पड़ेगा।

उद्योगपति अडानी पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां ये अडानी भी नजर आते हैं। पूरा विपक्ष पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अडानी का रिश्ता क्या कहलाता है तो बताने से प्रधानमंत्री क्यों भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में हम सबकी आय घट गई। उस समय देश में एक व्यक्ति तेजी से बढ़ रहा था। जो दुनिया का 600 नंबर का अमीर आदमी था वो दूसरे नंबर का अमीर हो गया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक बार मन की बात में अडानी को लेकर आइए। जिसमें वे देश के युवाओं को बताएं कि कैसे 2 साल के अंदर 600 की अमीरी से दूसरे नंबर की अमीरी पर पहुंचा जा सकता है। अडानी की कम्पनियां से विदेश की सेल कम्पनियों से 20 हजार कराड़े रुपये कैसे आए। उसका मालिक कौन है। विदेशों से अडानी को कांट्रैक्ट दिलाने में आपकी क्या भूमिका रही है। ऐसे सवालों का जवाब देने की जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है।

प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि जिस मामले में देश के पूरे इतिहास में जो अधिकतम सजा आज तक किसी को नहीं हुई। वह सजा राहुल गांधी को सुना दी गई। इतना ही नहीं सजा सुनाने के 24 घंटे बाद लोकसभा के स्पीकर ने राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया। यह भी कम है कि 30 घंटे भी नहीं गुजरे सजा सुनाने के कि राहुल गांधी को घर खाली करने का भी नोटिस भी दे दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर जेपीसी जांच में अडानी पाक साफ होते हैं तो मैं कांग्रेस का प्रवक्ता आपके सामने यह ऐलान करता हूं कि तीन गत्ते गुलाब की माला बनवा के अडानी को पहनाने खुद जाउंगा और कहूंगा कि ये दुनिया के सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं। लेकिन प्रधानमंत्री जेपीसी से डर रहे है।

उन्होंने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से पूरे देश में पिछले दो दिन से केन्द्र की मोदी सरकार के आर्थिक महाघोटाले, मोदी और गौतम अडानी के रहस्यमय रिश्ते, सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये आदि को लेकर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, संजीव सिंह आदि भी मौजूद रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button