लखीमपुर खीरी के लिए रवाना तृणमूल प्रतिनिधिमंडल
कोलकाता। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तनावग्रस्त माहौल के बीच तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी वहां के लिए रवाना हो गया है।
ममता बनर्जी ने कल ट्वीट कर घटना की निंदा की थी। उन्होंने लिखा, ”मैं लखीमपुर खीरी में हुई बर्बर घटना की कड़ी निंदा करती हूं। किसान भाइयों के प्रति भाजपा के द्वेषपूर्ण रवैये से मैं दुखी हूं। … किसानों के लिए हमेशा बिना शर्त समर्थन रहेगा।”
तृणमूल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज सुबह लखीमपुर के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल में डोला सेन, काकली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मंडल, अबीर रंजन विश्वास और सुष्मिता देव शामिल हैं।
डोला सेन ने एयरपोर्ट पर कहा कि पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश जा रहा है। टीम लखीमपुर खीरी में किसान परिवारों से मिलेगी।