आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को, एक चरण में होगी

आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को, एक चरण में होगी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा एक चरण में ही आयोजित की जाएगी।

आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 988 पदों के लिए 6 लाख 49 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूर्व में आयोग परीक्षा को दो चरणों में 27 व 28 अक्टूबर को आयोजित करने जा रहा था। जिसे बदल दिया गया है। अब आयोग एक ही चरण में आयोजितक करेगा, इसके लिए आयोग को राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने पड़ सकते हैं। आयोग का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा। प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग द्वारा पूर्व में ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है।

आज से सहायक आचार्य परीक्षा

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 बुधवार से शुरू हो रही है। 918 पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा प्रदेश्श के 448 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा कुल 918 पदों के लिए है। आयोग के अनुसार ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 23, 24, व 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक तथा 8 व 9 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

Related Articles

Back to top button