नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि ये नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मां दुर्गा की आरती करते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए खुद को समर्पित करने वाले हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाएं।”
प्रधानमंत्री ने मां शैलपुत्री की प्रार्थना का वीडियो साझा करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’यह नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यहां एक स्तुति है जो उन्हें समर्पित है।’’