प्रियंका के लखीमपुर दौरे पर योगी के मंत्री ने उठाए सवाल

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के लखीमुपुर दूसरे दौरे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस तरह से घटिया राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश में राजनीति की। उन्हें देश और देश की जनता से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि इन लोगों ने हमेशा लाशों पर राजनीति की है।

मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 1984 में सिख समाज पर बर्बरता से हमले किये थे। कांग्रेस लखीमपुर में सहानुभूति नहीं बल्कि अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते जा रही है। लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस की प्रवृत्ति बन गयी है। परिवार से सहानुभूति योगी सरकार ने जताई है। पीड़ित परिवारों की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया है। जांच चल रही है। जांच का खुलासा होगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर की घटना में चार किसानों की वाहन से कुचल कर मौत हो गयी थी। एक पत्रकार समेत अन्य लोगों की भी इस घटना में मृत्यु हुई है। सरकार ने घटना की जांच को लेकर एसआइटी गठित की है। साथ ही राज्यपाल ने न्यायिक आयोग का भी इसकी गहनता से जांच के लिए गठन किया है।

Related Articles

Back to top button