प्रभास जैसे हैं, वैसे ही रहते हैं : निधि अग्रवाल

प्रभास जैसे हैं, वैसे ही रहते हैं : निधि अग्रवाल

साउथ सिनेमा के सुपर स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी। न तो क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को खास रिव्यू मिले और न ही बॉक्स ऑफिस पर यह कोई बड़ा कमाल दिखा पाई। फिल्म के कमजोर प्रदर्शन के बीच अब प्रभास की को-स्टार निधि अग्रवाल ने अभिनेता के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट को लेकर नजरिए पर खुलकर बात की है और बताया है कि प्रभास इन आंकड़ों को किस तरह देखते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान निधि अग्रवाल ने कहा कि प्रभास को एक अभिनेता के तौर पर सिर्फ एक्टिंग और अच्छी परफॉर्मेंस देने में दिलचस्पी है। उन्होंने बताया कि प्रभास को जजमेंट्स, इंडस्ट्री के गेम्स और पॉलिटिक्स बिल्कुल पसंद नहीं है। निधि के मुताबिक, प्रभास बेहद सादे और सीधे इंसान हैं, जिनमें किसी तरह की फेकनेस नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रभास जैसे हैं, वैसे ही रहते हैं, न कोई चालाकी और न ही दिखावा। निधि ने प्रभास के स्वभाव को बच्चों जैसा बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करके उन्हें एहसास हुआ कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद वह बेहद सॉफ्ट और स्वीट इंसान हैं। उन्होंने कहा कि प्रभास को देखकर अक्सर उनके मन में यह सवाल आता है कि क्या कोई इतना सरल और मासूम भी हो सकता है। निधि के मुताबिक, प्रभास में न कोई पॉलिटिक्स है और न ही किसी तरह की रणनीति, वह बस अपने काम से काम रखते हैं। फिल्म के रिजल्ट को लेकर प्रभास के रवैये पर बात करते हुए निधि ने कहा कि वह एक बेहद प्यारे इंसान हैं। उनसे एक बार मिलने के बाद यह भूलना आसान हो जाता है कि वह 25 साल से इंडस्ट्री में हैं और इतने बड़े स्टार हैं। निधि ने बताया कि प्रभास कमर्शियल माइंडसेट वाले इंसान नहीं हैं और उनकी कोई बड़ी पीआर टीम भी नहीं है। उनसे मिलकर ऐसा लगता है जैसे किसी पांच साल के बच्चे से बातचीत हो रही हो। उन्होंने कहा कि वह प्रभास की बहुत इज्जत करती हैं क्योंकि वह फिल्म के रिजल्ट से खुद को अलग रखते हैं। बॉक्स ऑफिस हिट या फ्लॉप से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, वह बस अपना काम करते हैं और हर बार अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button