आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण को लेकर स्पेन और इराक ने किया समझौता..

आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण को लेकर स्पेन और इराक ने किया समझौता..

मैड्रिड, 16 जनवरी । स्पेन और इराक ने आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण को लेकर रणनीतिक समझौते किया है। स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, “स्पेनिश रक्षा मंत्रालय और इराकी आतंकवाद विरोधी सेवा (सीटीएस) ने आज आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया जो क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा के प्रति स्पेन की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन सितंबर 2026 में ऑपरेशन इनहेरेंट रिजॉल्व, इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह (आईएस, आईएसआईएस) के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने और सलाह देने में स्पेन की लगातार भागीदारी का प्रावधान करता है, और इराक में स्पेनिश सैनिकों की गतिविधियों के लिए कानूनी निश्चितता प्रदान करता है। मंत्रालय ने कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर करना अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इराक के मुख्य महत्व की पुष्टि करता है और इराकी राज्य संस्थानों के लिए स्पेन के समर्थन को दर्शाता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button