चेन्नई ‘कानुम पोंगल’ के दिन सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 16,000 पुलिसकर्मी, 1,500 होम गार्ड के जवान
चेन्नई ‘कानुम पोंगल’ के दिन सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 16,000 पुलिसकर्मी, 1,500 होम गार्ड के जवान

तमिलनाडु में चार दिन तक चलने वाले पोंगल उत्सव के समापन के मौके पर 17 जनवरी को ‘कानुम पोंगल’ (घूमने-फिरने) के लिए इस महानगर में 16,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और 1,500 होम गार्ड सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे। चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए अरुण के निर्देशों के अनुसार, वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कई अन्य उपाय भी किए गए हैं कि सभी जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जिसमें मशहूर मरीना बीच भी शामिल है, जहां राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों-हजारों लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। राज्य पुलिस, शहर पुलिस और होम गार्ड से लगभग 16,000 पुलिसकर्मी उस दिन सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मी मरीना बीच पर कामराजर आपूर्ति के पूरे हिस्से में तैनात रहेंगे, जहां बड़ी संख्या में लोगों के एमजीआर , जयललिता, अन्ना और करुणानिधि के स्मारकों पर आने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मरीना और बेसेंट नगर एलियट्स बीच पर बीच के किनारे गश्त लगाने के लिए ऑल टेरेन वाहनों को भी तैनात किया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

