केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस और ऑटो रिक्शा की टक्कर

केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस और ऑटो रिक्शा की टक्कर

तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर । केरल में वर्काला के अकाथुमुरी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर रात कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस की एक ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए रेल सेवाएं बाधित रहीं।

सूत्रों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेन के स्टेशन परिसर की ओर आते समय ऑटो रिक्शा कथित तौर पर रेलवे ट्रैक पर आ गया था। टक्कर से कुछ ही क्षण पहले ऑटो रिक्शा चालक वाहन से कूदने में कामयाब रहा।

टक्कर के कारण ऑटो रिक्शा ट्रैक पर घिसटता चला गया, जिसके चलते रेलवे अधिकारियों को स्टेशन पर रेल सेवाएं कुछ समय के लिए रोकनी पड़ीं।

दमकल एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को ट्रैक से हटाया, जिसके बाद रेल सेवाएं बहाल कर दी गईं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार किसी भी यात्री को इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई।

रेलवे सुरक्षा बल ने बाद में ऑटो रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button