भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..

रांची, 06 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के देवघर में शनिवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य व देश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूर्वमंत्री अमर कुमार बाउरी, भानू प्रताप शाही, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद निशिकांत दुबे, आदित्य साहू, दीपक प्रकाश और बिरांची नारायण जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। नड्डा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर बातचीत भी की, जबकि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं व नेताओं की भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और नेताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। बैद्यनाथ धाम में उनकी पूजा-अर्चना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर रखी थी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


