नीरू बाजवा ने अपनी नई पंजाबी फिल्म जवाक की घोषणा की..

नीरू बाजवा ने अपनी नई पंजाबी फिल्म जवाक की घोषणा की..

मुंबई, 06 अक्टूबर। अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘जवाक’ की घोषणा की है। पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकीं नीरू बाजवा ने अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘जवाक’ की घोषणा इंस्टाग्राम पर की है। इस पोस्ट में नीरू ने एक कलरफुल पेज शेयर किया, जिसके ऊपर लिखा है ‘जवाक’। इस पोस्ट के साथ नीरू ने कैप्शन में लिखा, अपने आंद्रे जवाक नू हमेशा जिओंदा राखो, जे वड्डे बन ना ता’। सिनेमाघरों में 17 अप्रैल 2026।’ फिल्म ‘जवाक’ का निर्देशन जतिंद्र महुअर जबकि निर्माण संतोष सुभाष कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट जगदीप वारिंग ने लिखी है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।हाल ही में नीरू बाजवा, अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई थीं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button