यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में नीदरलैंड के जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली..
यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में नीदरलैंड के जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली..

दुबई, 03 अक्टूबर। यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में नीदरलैंड के ध्वज वाले एक मालवाहक जहाज पर हमले की बुधवार तड़के जिम्मेदारी ली। इस हमले में जहाज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस हमले से हूती विद्रोहियों के हथियारों की क्षमता का पता चलता है। ये विद्रोही इजराइल-हमास युद्ध के दौरान जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं।
सोमवार को ‘मिनर्वाग्रॉट’ पर हुआ हमला अदन की खाड़ी में ईरान समर्थित हूतियों द्वारा किया गया सबसे भीषण हमला था। हमला लाल सागर से कुछ दूरी पर किया गया जहां हूतियों ने नवंबर 2023 से अब तक चार जहाजों को नष्ट किया है।
यह हमला ऐसे समय में किया गया जब इजराइल गाजा शहर को निशाना बनाकर जमीनी हमले कर रहा है जबकि युद्धविराम के प्रयास फिर से अधर में लटक गए हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र द्वारा ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर फिर से प्रतिबंध लगाने के बाद पश्चिम एशिया में भी तनाव है।
हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी तेल कंपनियों को निशाना बनाने के लिए ‘‘सभी उपलब्ध साधनों और उपकरणों का इस्तेमाल करने’’ की धमकी भी दी।
हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा कि हूतियों ने एक क्रूज मिसाइल दागी जिसने ‘मिनर्वाग्रॉट’ को निशाना बनाया और उस पर हमला किया।
सारी ने जहाज की मालिक एम्स्टर्डम स्थित कंपनी स्प्लिएथॉफ पर ‘‘कब्जे वाले फलस्तीन के बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध’’ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
शुरू में अमेरिकी नौसेना की निगरानी वाले संयुक्त समुद्री सूचना केंद्र ने कहा था कि ‘मिनर्वाग्रॉट’ का इजराइल से कोई संबंध नहीं है, लेकिन मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि केंद्र ‘‘इजराइल से जहाज के संभावित संबंधों की समीक्षा कर रहा है।’’
इस हमले में ‘मिनर्वाग्रॉट’ पर सवार दो नाविक घायल हो गए। जहाज के 19 सदस्यीय चालक दल के सदस्य फिलीपीन, रूस, श्रीलंका और यूक्रेन से हैं। हमले में भारी नुकसान होने के बाद उन्हें जहाज खाली करना पड़ा।
स्प्लिएथॉफ ने बुधवार को कहा कि वह ‘जहाज की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों और बचाव विशेषज्ञों के साथ काम कर रही है।’ इस क्षेत्र में सक्रिय ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ नामक यूरोपीय नौसैनिक बल ने मंगलवार को कहा कि चालक दल को बचाए जाने के बाद मिनर्वाग्रॉट में आग लग गई थी।
गाजा में युद्ध के जवाब में हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर और 100 से ज्यादा जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


