पीएसजी ने बार्सीलोना को हराया, मोनाको ने मैनचेस्टर सिटी को बराबरी पर रोका..

पीएसजी ने बार्सीलोना को हराया, मोनाको ने मैनचेस्टर सिटी को बराबरी पर रोका..

बार्सीलोना, 03 अक्टूबर । गोंकालो रामोस के 90वें मिनट में किये गोल की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग फुटबॉल मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बार्सीलोना को 2-1 से हराया।

उस्मान डेम्बेले, डिजायर डोउए और ख्विचा क्वारात्सखेलिया जैसे अग्रिम पंक्ति के अनुभवी खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी गत चैंपियन पीएसजी की टीम बार्सीलोना के ‘एस्तादी ओलिंपिक लुईस कंपनीस’ स्टेडियम में 1-0 से पिछड़ रही थी।

सेने मायुलु ने मैच के 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागा जबकि रामोस ने आखिरी क्षणों में गोल कर बार्सीलोना की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बार्सीलोना के लिए फेरान टोरेसे ने 19वें मिनट में मैच का पहला गोल किया था।

मैनचेस्टर सिटी को मोनाको के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से अंक साझा करने पर मजबूर होना पड़ा। एरिक डायर ने 90वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर मैनचेस्टर सिटी को जीत दर्ज करने से रोक दिया।

एर्लिंग हालैंड ने एक बार फिर चैंपियंस लीग में दो गोल किए। वह पिछले महीने ही इस लीग में सबसे तेज 50 गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे। अब 60 गोल के आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने के करीब हैं। लियोनेल मेसी ने 80 मैचों में यह कारनामा किया था। हालैंड ने 50 मैचों में 52 गोल किए हैं।

अन्य मैचों में विलारीयाल और युवेंटस का मुकाबला भी 2-2 की बराबरी खत्म हुआ। इसमें रेनाटो वेइगा ने अंत में बराबरी का गोल किया। आर्सेनल ने ओलंपियाकोस को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रखा।

नेपोली ने स्पोर्टिंग लिस्बन को 2-1 से शिकस्त दी जबकि बोरुसिया डॉर्टमुंड ने एथलेटिक बिलबाओ को 4-1 से हराया। बेयर लेवरकुसेन और पीएसवी आइंडहोवन के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button