नागपुर में आरएसएस की वार्षिक शस्त्र पूजा में शामिल हुए कोविंद…

नागपुर में आरएसएस की वार्षिक शस्त्र पूजा में शामिल हुए कोविंद…

नागपुर, 03 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को विजयादशमी समारोह के तहत नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में पारंपरिक ‘शस्त्र पूजा’ की और इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर श्री कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

गौरतलब है कि विजयादशमी के मौके पर श्री भागवत का विजयादशमी संबोधन आरएसएस का सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम माना जाता है। इस दौरान सरसंघचालक संगठन के दृष्टिकोण, नीतियों और प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने रुख को रेखांकित करते हैं। कार्यक्रम में आरएसएस के सदस्यों ने उत्सव के उपलक्ष्य में संघ प्रार्थना का पाठ भी किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button