कांटे की टक्कर में दबंग दिल्ली ने मारी बाजी, हरियाणा स्टीलर्स का विजय अभियान थामा..
कांटे की टक्कर में दबंग दिल्ली ने मारी बाजी, हरियाणा स्टीलर्स का विजय अभियान थामा..

चेन्नई, 30 सितंबर । अंतिम मिनटों में रोमांच से भरपूर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 54वें मैच में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-37 से हरा दिया। सोमवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में कांटे के मुकाबले में हरियाणा ने 11 प्वाइंट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की, लेकिन अंतिम रेड में जीत उसके हाथ से निकल गई।
दबंग दिल्ली की नौ मैचों में यह आठवीं जीत है और टीम के अब 16 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही उसने अंकतालिका में पहले नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हरियाणा स्टीलर्स को नौ मैचों में तीसरी हार मिली है। टीम 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम को लगातार चार जीत के बाद पहली हार मिली है।
दबंग दिल्ली के लिए कप्तान आशु मलिक ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 15 प्वाइंट लिए। उनके अलावा नीरज नरवाल को छह अंक मिले। वहीं, हरियाणा के लिए विनय ने 18 अंक बटोरे जबकि कप्तान जयदीप ने भी सात प्वाइंट हासिल किए।
पीकेएल में अपना 100वां मैच खेलने उतरे दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने अपनी टीम के लिए दमदार शुरुआत की और पहले छह मिनट में तीन प्वाइंट अपने खाते में जोड़ लिए। आशु के अलावा नीरज नरवाल ने भी अपना खाता खोल लिया। डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा के लिए हालांकि विनय ने अपनी टीम को ऑलआउट से बचाते हुए पहले 10 मिनट के खेल में स्कोर को 8-8 से बराबरी पर रखा।
लेकिन 12वें मिनट में डिफेंडिंग चैंपियन ऑलआउट हो गई और दबंग दिल्ली ने स्कोर को 13-11 का कर दिया। मैच के पहले 15 मिनट तक आशु ने आठ अंक लेकर अपनी टीम को चार प्वाइंट से आगे रखा। उधर हरियाणा के लिए विनय भी लगातार अंक ले रहे थे और इसी के सहारे उन्होंने पीकेएल में अपने 600 रेड प्वाइंट भी पूर कर लिए।
मैच के 17वें मिनट में दिल्ली के उस समय धक्का लगा जब आशु पहली बार टैकल कर लिए गए। इसके बावजूद दिल्ली ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक छह प्वाइंट की लीड कायम कर ली और स्कोर 19-13 से अपने पक्ष में रखा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद आशु मलिक और नीरज नरवाल भी डू ऑर डाई में सुपर टैकल कर लिए गए। इससे हरियाणा ने चार अंक लेकर खुद को फिर से ऑलआउट होने से बचा लिया। 26वें मिनट तक स्टीलर्स अभी भी चार प्वाइंट से पीछे थी।
इसी बीच, आशु ने अगले ही मिनट में शानदार सुपर रेड लगाकर हरियाणा को ऑलआउट कर दिया और दिल्ली को 27-17 के स्कोर तक पहुंचा दिया। आशु ने इसके साथ ही इस सीजन का अपना सातवां सुपर-10 भी पूरा कर लिया। मैच के 30वें मिनट तक दबंग दिल्ली 29-19 से आगे हो चुकी थी।
मैच में 11 प्वाइंट से पीछे होने के बाद हरियाणा ने आशीष नरवाल को मैट पर उतारा और उन्होंने आते ही प्वाइंट लेना शुरू कर दिया। दिल्ली की लीड अब कम होकर आठ प्वाइंट की रह गई। 35वें मिनट में नीरज नरवाल ने सुपर रेड लगाकर दिल्ली को ऑलआउट की कगार पर धकेल दिया। इसी बीच, हरियाणा के कप्तान जयदीप ने भी अपना हाई फाइव पूरा कर लिया।
अगले ही मिनट में दबंग दिल्ली ऑलआउट हो गई और उसकी लीड सिर्फ चार प्वाइंट की रह गई। अंतिम मिनटों में आशु मलिक भी आउट हो गए और हरियाणा ने वापसी की बिगुल बजा दिया। इसी बीच, विनय ने सुपर रेड लगाकर हरियाणा के लिए मल्टी प्वाइंट रेड लगा दी और स्कोर को 35-35 से बराबरी पर ला दिया। दिल्ली ने हालांकि अंतिम मिनट में फिर से लीड बना ली और उसने अंतिम रेड में एक प्वाइंट की लीड को कायम रखते हुए 38-37 से रोमांचक जीत दर्ज कर ली।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

