सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, बाजार में तेजी जारी..
सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, बाजार में तेजी जारी..
-सोना 1,17,516 रुपए के नए शिखर पर, चांदी में भी तेजी

नई दिल्ली, 30 सितंबर । सोने की कीमतें मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मंगलवार को सोना करीब 1,175 रुपए की तेजी के साथ 1,17,516 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अमेरिका में सरकारी शटडाउन की संभावना और ब्याज दरों में कटौती की आशंका के चलते सोने में भारी उछाल देखने को मिला। यह 14 वर्षों में सोने का सबसे बेहतर मासिक प्रदर्शन बन रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है और इसका भाव जल्द ही 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं चांदी की कीमतें भी तेजी के साथ 1,44,041 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गईं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 7,000 रुपए की उछाल के साथ 1.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। साथ ही, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,18,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। विदेशी बाजार में भी सोने का भाव 3,824.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 47.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची। कमजोर डॉलर और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित धातुओं में निवेश बढ़ा रहे हैं। चीन की बड़ी माइनिंग कंपनी जिनजिन गोल्ड के शेयर में भी भारी तेजी आई है, जो सोने की मजबूत मांग का संकेत है। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक तनाव और ब्याज दरों में कमी की उम्मीद से सोने-चांदी की मांग बढ़ रही है, जिससे उनकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


