अफगानिस्तान ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए अमेरिकी नागरिक को रिहा किया…
अफगानिस्तान ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए अमेरिकी नागरिक को रिहा किया…

काबुल, अफगानिस्तान सरकार ने अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक अमेरिकी नागरिक की रिहाई की घोषणा की है। अफगानिस्तान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने रविवार को बताया कि बंधक प्रतिक्रिया मामलों के अमेरिकी विशेष राष्ट्रपति दूत एडम बोहलर ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ काबुल आकर यहां विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। बैठक के दौरान श्री मुत्ताकी ने पुष्टि की कि अमेरिकी नागरिक आमिर अमीरी को दिन में पहले ही रिहा कर दिया गया था। श्री मुत्ताकी ने इस बात पर जोर दिया कि अफगान प्रशासन विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को राजनीतिक लाभ के रूप में नहीं देखता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मुद्दों को सुलझाने के लिए कूटनीति सबसे प्रभावी माध्यम है। प्रवक्ता ने कहा कि श्री मुत्ताकी ने इस कदम को एक रचनात्मक कदम बताया तथा काबुल और वाशिंगटन के बीच बंधक रिहाई वार्ता में मध्यस्थता के लिए कतर के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री बोहलर ने अफगान सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि दोनों पक्षों के बीच पिछली बातचीत काफी सकारात्मक रही थीं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि निरंतर बातचीत से अन्य लंबित मामलों को सुलझाने में मदद मिल सकती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


