पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर भारत ने जीता एशिया कप का खिताब…
पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर भारत ने जीता एशिया कप का खिताब…

दुबई, 29 सितंबर । तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाई और बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का एक बार फिर मानमर्दन करते हुए पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता।
भारत को आखिरी ओवर में दस रन की जरूरत थी और विवादों से घिरे रहने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के हाथ में गेंद थी। तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे प्रशंसकों को जश्न में सराबोर कर दिया।
जीत के लिये 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही थी और पहले पांच ओवर में 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद तिलक ने एक मोर्चा संभालकर 53 गेंद में नाबाद 69 रन बनाये जबकि संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (21 गेंद में 33 रन) ने उनका पूरा साथ दिया।
फाइनल से पहले मैदान से बाहर के तनाव के बीच सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की इस टीम ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बावजूद बेखौफ खेल दिखाया और दबाव को हावी नहीं होने दिया।
पहले कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दिया और उसके बाद तिलक ने अपनी पारी से टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने सैमसन के साथ 57 और दुबे के साथ 64 रन की साझेदारी की।
मैच का निर्णायक पल रऊफ का 15वां ओवर था जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 17 रन निकाले। सुपर 4 चरण में भारतीय प्रशंसकों को भड़काऊ इशारे करने वाले रऊफ ने 3.4 ओवर में 50 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।
इससे पहले अभिषेक शर्मा (पांच) जल्दी आउट हो गए। पाकिस्तान के लिये नई गेंद संभालने वाले शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने धीमी गेंदें डाली जिसका फायदा मिला। सूर्यकुमार (एक) और शुभमन गिल (12) के आउट होने के बाद भारतीय खेमे में सन्नाटा पसर गया।
इसके बाद संजू और तिलक ने पारी को संभाला। संजू ने सईम अयूब को छक्का जड़ा लेकिन अबरार की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। इससे पहले कुलदीप यादव की अगुआई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया।
हार्दिक पंड्या के बगैर उतरी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान ने काफी आक्रामक शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (38 गेंद में 57 रन) और फखर जमां (35 गेंद में 46 रन) ने दसवें ओवर तक 84 रन की साझेदारी कर ली थी।
आखिरी दस ओवर में हालांकि भारतीय स्पिनरों ने उन्हें पूरी तरह दबाव में ला दिया। कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अक्षर पटेल ने चार ओवर में 26 और वरूण चक्रवर्ती ने 30 रन देकर दो दो विकेट चटकाये।
एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 113 रन था जब फखर और सईम अयूब क्रीज पर थे। इसके बाद पाकिस्तानी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत ने आखिरी नौ विकेट 33 रन के भीतर चटका दिये।
जसप्रीत बुमराह ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये। बुमराह ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद विमान गिरने के जैसा इशारा करते हुए उन्हें विदाई दी। पिछले मैच में रऊफ ने भारतीय प्रशंसकों की ओर भड़काऊ इशारे किये थे।
भारतीय स्पिनरों ने आखिरी दस ओवरों में मैच की तस्वीर पलट दी। सभी ने धीमी गेंदबाजी करते हुए बाहर की तरफ गेंदें डाली। पाकिस्तान ने शुरूआत बहुत अच्छी की थी और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ढीली गेंदों को नसीहतें दी। भारत को पावरप्ले में हार्दिक की कमी खली।
फरहान ने पिछले दो मैचों की ही तरह बुमराह को बखूबी खेला। शिवम दुबे को भी पहले दो ओवरों में चौके लगे। पाकिस्तान ने पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल करके 45 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गंवाई।
फरहान ने वरूण, कुलदीप और अक्षर को एक एक छक्का जड़ा जबकि फखर ने कुलदीप को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया। फखर ने 50 रन 35 गेंद में पूरे किये लेकिन जश्न नहीं मनाया। ब्रेक के बाद वरूण ने फरहान को डीप मिड विकेट पर तिलक के हाथों लपकवाया। सईम और फखर स्कोर को 113 रन तक ले गए जिसके बाद कोई बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल का स्कोर इस प्रकार है…
पाकिस्तान पारी :
साहिबजादा फरहान का तिलक बो वरूण 57
फखर जमां का कुलदीप बो वरूण 46
सईम अयूब का बुमराह बो कुलदीप 14
मोहम्मद हारिस का सिंह बो पटेल 0
सलमान आगा का सैमसन बो कुलदीप 8
हुसैन तलत का सैमसन बो पटेल 1
मोहम्मद नवाज का सिंह बो बुमराह 6
शाहीन शाह अफरीदी पगबाधा बो कुलदीप 0
फहीम अशरफ का तिलक बो कुलदीप 0
हारिस रऊफ बो बुमराह 6
अबरार अहमद नाबाद 1
अतिरिक्त : सात रन
योग : 19.1 ओवर में 146 रन
विकेट पतन : 1-84, 2-113, 3-114, 4-126, 5-131, 6-133, 7-134, 8-134, 9-141
गेंदबाजी :
दुबे 3 0 23 0
बुमराह 3.1 0 25 2
चक्रवर्ती 4 0 30 2
पटेल 4 0 26 2
कुलदीप 4 0 30 4
तिलक 1 0 9 0
भारत पारी :
अभिषेक शर्मा का रऊफ बो फहीम 5
शुभमन गिल का रऊफ बो फहीम 12
सूर्यकुमार यादव का सलमान बो अफरीदी 1
तिलक वर्मा नाबाद 69
संजू सैमसन का फरहान बो अबरार 24
शिवम दुबे का अफरीदी बो फहीम 33
रिंकू सिंह नाबाद 4
अतिरिक्त : दो रन
कुल : 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन
विकेट पतन : 1-7, 2-10, 3-20, 4-77, 5-137
गेंदबाजी :
अफरीदी 4 0 20 1
फहीम 4 0 29 3
नवाज 1 0 6 0
रऊफ 3.4 0 50 0
अबरार 4 0 29 1
सईम 3 0 16 0
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

