किश्तवाड़ की शीतल देवी ने पैरावर्ल्ड आर्चरी में जीता स्वर्ण..
किश्तवाड़ की शीतल देवी ने पैरावर्ल्ड आर्चरी में जीता स्वर्ण..
जम्मू-कश्मीर की बेटी शीतल देवी ने पैरावर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। मात्र 18 वर्ष की उम्र में शीतल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ओजनूर क्योर गिरदी को 146-143 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस जीत के साथ शीतल ने न सिर्फ भारत का नाम रोशन किया, बल्कि साहस, मेहनत और आत्मविश्वास की प्रेरणादायक मिसाल भी पेश की। उनकी इस उपलब्धि से किश्तवाड़ और पूरे जम्मू-कश्मीर में खुशी और गर्व का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि शीतल देवी को भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खेलों में और भी मजबूत दावेदार बनाएगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

