प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर 29 सितम्बर को होगा रिलीज़..

प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर 29 सितम्बर को होगा रिलीज़..

मुंबई, 29 सितंबर रिबेल स्टार प्रभास की आने वाली पैन-इंडिया हॉरर-फैंटेसी ड्रामा द राजा साब का ट्रेलर 29 सितम्बर को होगा रिलीज़ होगा। पिछले साल मेकर्स ने फैंस को द राजा साब की स्पेशल झलक दिखाकर फिल्म के स्केल और आभा का अंदाज़ा दिया था। उसके बाद जून 2025 में इस फिल्म का टीज़र आया, जिसमें प्रभास एकदम नए अंदाज़ में दिखे मस्तीखोर, हल्के-फुल्के और फ्लर्टी मूड में जो कि फिल्म के सुपरनैचुरल और फैंटेसी वाइब्स के एकदम उलट था।
अब बारी है मेगा-धमाके की।द राजा साब का ट्रेलर 29 सितम्बर 2025, शाम 6 बजे लॉन्च होगा। सबसे खास बात, ट्रेलर पहले थिएटर्स में ही दिखाया जाएगा जिससे इसकी भव्यता बड़े परदे पर और ज्यादा झलके। और इसी ट्रेलर में आखिरकार फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान होगा।
टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी मेगा-एंटरटेनर द राजा साब पांच भाषाओं तेलुगु, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में प्रभास के संजय दत्त, ज़रीना वहाब, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और ऋद्धि कुमार की भी अहम भूमिका है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button