वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल का कर्टेन रेजर बना चर्चा का केंद्र..

वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल का कर्टेन रेजर बना चर्चा का केंद्र..

मुंबई, स्वतंत्र सिनेमा को समर्पित वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल ने मुंबई के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में अपना कर्टेन रेजर इवेंट आयोजित किया।
इस आयोजन का संचालन जानी-मानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने किया। उनके साथ मंच पर सुधीर मिश्रा, बॉबी बेदी, शूजीत सरकार, रजत कपूर, दीपा गहलोट और श्रीधर रंगायन जैसे दिग्गज मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इंडी सिनेमा के भविष्य, चुनौतियों और नए अवसरों पर खुलकर चर्चा की।
ऋचा ने हाल ही में रिलीज़ हुई मराठी इंडी फिल्म “सबर बॉन्ड” का उदाहरण देते हुए कहा कि सशक्त कहानियाँ ही दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाती हैं। उन्होंने मराठी और मलयालम इंडी फिल्मों की उपलब्धियों को पूरे देश के फिल्मकारों के लिए प्रेरणा बताया।उन्होंने कहा ,बजट और डिस्ट्रीब्यूशन जैसी दिक्कतें इंडी सिनेमा के सामने हैं, लेकिन अच्छी कहानियाँ नज़रिए बदल सकती हैं। यही कला की असली ताकत है।
वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 02 से 06 अक्टूबर तक रंगशिला थिएटर, अराम नगर, वर्सोवा में होगा। यहाँ इंडी फिल्मों की स्क्रीनिंग, पैनल चर्चाएँ और मास्टरक्लास आयोजित की जाएँगी।
फेस्टिवल की संस्थापक विंता नंदा ने कहा, वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल का मकसद सिर्फ फिल्में दिखाना नहीं है, बल्कि अलग-अलग आवाज़ों को जोड़ना और स्वतंत्र कहानियों को मंच देना है। सह-संस्थापक और समीक्षक दीपा गहलोट ने कहा,इस साल की लाइनअप बेहद खास है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस सफर का भरपूर आनंद लेंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button