‘छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव’, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने दिया स्वच्छता का संदेश.

‘छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव’, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने दिया स्वच्छता का संदेश.

नई दिल्ली, 27 सितंबर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने शुक्रवार को दिल्ली हज कार्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हर एक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि लोग स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक हों।

यह अभियान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत आयोजित किया गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय पहल है। इस पहल का उद्देश्य देशभर में स्वच्छता और साफ-सफाई को बढ़ावा देना है। दिल्ली हज कार्यालय में आयोजित इस अभियान में कार्यालय परिसर की सफाई की गई और इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया गया।

दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, “नरेंद्र मोदी 11 साल पहले जब देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने उस दौरान ही स्वच्छता का संकल्प जाहिर किया था। देश में स्वच्छता की मुहिम अब एक आंदोलन बन चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेकर दिल्ली हज कमेटी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी यही कोशिश है कि हर नागरिक में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो, ताकि लोग इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। छोटे-छोटे प्रयासों में बड़े बदलाव लाने की ताकत होती है।”

कौसर जहां ने स्वच्छता अभियान की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी हज मंजिल में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान में सहभागिता का अवसर मिला। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का आधार और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य व संस्कार का संकल्प है। हर नागरिक का छोटा-सा प्रयास भी स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत की दिशा में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ भारत को जनआंदोलन बनाएं।”

बता दें कि पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को 2 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया था। इस अभियान ने देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button