जीत की राह पर वापसी को बेताब यूपी योद्धाज का सामना तमिल थलाइवाज से..
जीत की राह पर वापसी को बेताब यूपी योद्धाज का सामना तमिल थलाइवाज से..
जयपुर, । यूपी योद्धाज प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 में अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाने के इरादे से 22 सितम्बर को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में तमिल थलाइवाज से भिड़ेंगे। यह मुकाबला रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।
पिछले चार मुकाबलों में हार झेलने के बावजूद योद्धाज ने अपने खेल से कई सकारात्मक संकेत दिए हैं। मजबूत डिफेंस और लय में चल रहे रेडर्स के बूते टीम इस बार संतुलित प्रदर्शन कर नतीजों को अपने पक्ष में मोड़ना चाहेगी।
टीम के अटैक की कमान गगन गौड़ा के हाथों में है, जिन्होंने केवल छह मैचों में 69 अंक हासिल कर लिए हैं। लीग के शीर्ष 10 रेडर्स में शुमार गौड़ा अब तक चार सुपर रेड और चार सुपर 10 कर चुके हैं। उनका औसत 11.5 रेड अंक प्रति मैच है, जो किसी भी विपक्षी डिफेंस के लिए लगातार ख़तरे की घंटी है।
गौड़ा को गुमान सिंह (24 अंक) और भवानी राजपूत (16 अंक) का अच्छा सहयोग मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों के योगदान से यूपी की टीम सिर्फ़ एक रेडर पर निर्भर नहीं रहती और विपक्ष की डिफेंस को उलझाने में सक्षम होती है।
डिफेंस में कप्तान सुमित सांगवान सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अब तक औसतन 3.3 टैकल अंक प्रति मैच जुटाए हैं, जो लीग में सबसे अधिक है। उनकी अगुवाई और थलाइवाज के रेडर्स के खिलाफ उनके मुकाबले इस मैच की दिशा तय कर सकते हैं।
टीम के सहायक कोच उपेंद्र मालिक ने तालमेल पर ज़ोर देते हुए कहा, “हम कई मैचों में क़रीब पहुँचे लेकिन छोटी-छोटी ग़लतियाँ भारी पड़ीं। अगर हमारी रेडिंग और डिफेंस इकाई साथ क्लिक करती है तो नतीजे जरूर बेहतर होंगे। खिलाड़ियों का प्रयास शानदार रहा है और अब उसे जीत में बदलना हमारा लक्ष्य है।”
वहीं, तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन भी इस सीज़न में उतार-चढ़ाव भरा रहा है और वे भी लय पकड़ना चाहेंगे। लेकिन योद्धाज के लिए यह मैच अपने अभियान को नए सिरे से शुरू करने और तालिका में ऊपर बढ़ने का सुनहरा मौका होगा। प्रमुख खिलाड़ियों के फॉर्म में होने और टीम का संतुलन सही दिखने के साथ, यूपी का लक्ष्य केवल एक अहम जीत दर्ज करना होगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट