भारत बनाम पाकिस्तान अब प्रतिद्वंद्विता नहीं रही: सूर्यकुमार यादव.

भारत बनाम पाकिस्तान अब प्रतिद्वंद्विता नहीं रही: सूर्यकुमार यादव.

दुबई, 23 सितंबर। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर आसानी से हरा दिया। भारत ने 172 रनों का लक्ष्य छह विकेट शेष रहते हासिल किया और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा बयान दिया जिसने सबका ध्यान खींचा। सूर्यकुमार ने कहा कि अब भारत-पाकिस्तान मैचों को ‘प्रतिद्वंद्विता’ कहना बंद कर देना चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। सूर्यकुमार ने साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान मैच अब किसी हाई-प्रोफाइल राइवलरी के बजाय एक सामान्य मुकाबला बन गया है और भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान को हराना बाएं हाथ का खेल है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या दोनों टीमों के खेल के स्तर में बहुत बड़ा अंतर आ गया है, तो सूर्यकुमार मुस्कुराते हुए बोले, ‘सर, मेरी आपसे अपील है कि अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच को प्रतिद्वंद्विता कहना बंद कर दीजिए।’ पत्रकार ने स्पष्ट किया कि वह प्रतिद्वंद्विता नहीं बल्कि स्टैंडर्ड की बात कर रहे थे। इस पर सूर्यकुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘सर, प्रतिद्वंद्विता हो या स्टैंडर्ड, बात एक ही है। प्रतिद्वंद्विता तब होती है जब दो टीमें 15 मैच खेलें और स्कोर 7-7 या 8-7 हो, उसे अच्छा क्रिकेट खेलना बोलते हैं। 13-0, 10-1 (से भारत आगे है)…मुझे पता नहीं क्या स्टैट है, लेकिन अब यह कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।’ इसके बाद सूर्यकुमार मुस्कुराते हुए प्रेस रूम से बाहर निकल गए।

भारत-पाकिस्तान टी20 रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 12 में भारत विजयी रहा है। पाकिस्तान केवल तीन मैच जीत सका है। इस रिकॉर्ड से साफ है कि हाल के वर्षों में भारत ने इस प्रतिद्वंद्विता में पूरी तरह दबदबा बनाया है। इतना ही नहीं, एशिया कप में वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों को मिलाकर भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान ने छह मैच जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। दुबई में दोनों टीमें पांच बार टी20 में भिड़ चुकी हैं। इनमें से भारत को तीन मैच में जीत मिली, जबकि पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं।

टीम का आत्मविश्वास और प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसी युवा जोड़ी शानदार शुरुआत दे रही है, जबकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार खुद अहम पारी खेल रहे हैं। गेंदबाजी में भी टीम लगातार मैच में वापसी कर रही है।

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार खाता नहीं खोल सके। संजू सैमसन भी 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या सात रन और तिलक वर्मा 19 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button