डिनर पर गए ट्रंप का जोरदार विरोध, प्रदर्शनकारियों ने कहा – ‘हमारे समय का हिटलर’..
डिनर पर गए ट्रंप का जोरदार विरोध, प्रदर्शनकारियों ने कहा – ‘हमारे समय का हिटलर’..

वॉशिंगटन डीसी, 11 सितंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार शाम वॉशिंगटन डीसी के एक रेस्तरां में डिनर के दौरान अभूतपूर्व विरोध का सामना करना पड़ा। फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें “हमारे समय का हिटलर” करार दिया और जोरदार नारेबाजी की। यह घटना उस समय हुई जब ट्रंप अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ ‘जोस सीफूड, प्राइम स्टेक एंड स्टोन क्रैब’ रेस्तरां पहुंचे।
रेस्तरां में हंगामा
जैसे ही ट्रंप रेस्तरां के भीतर दाखिल होकर टेबल की ओर बढ़े, कोड पिंक नामक एंटी-वॉर संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए नारे लगाए—“फ्री डीसी, फ्री फिलिस्तीन!” और “ट्रंप हमारे समय का हिटलर है!”। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पर गाजा और वॉशिंगटन डीसी दोनों जगह समुदायों को आतंकित करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने कुछ क्षण के लिए प्रदर्शनकारियों की ओर देखा और सिर हिलाया, लेकिन कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी। इस दौरान रेस्तरां में मौजूद अन्य ग्राहकों ने “यूएसए! यूएसए!” के नारे लगाकर विरोध का जवाब दिया। उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने ग्राहकों से हाथ मिलाया और उन्हें “डिनर एंजॉय करने” की बात कही, जबकि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ असहज दिखाई दिए। सीक्रेट सर्विस ने प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालकर सड़क पार भेजा।
ट्रंप की नीतियों पर निशाना
प्रदर्शनकारी ट्रंप की विदेश नीति और वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड की तैनाती के खिलाफ विरोध कर रहे थे। राष्ट्रपति ने हाल ही में राजधानी में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस को संघीय नियंत्रण में लेने और सैन्य बलों की तैनाती का निर्णय लिया था। व्हाइट हाउस के अनुसार, 7 अगस्त को घोषणा के बाद से अब तक लगभग 2,200 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हालांकि, इस कदम के स्थानीय असर भी सामने आ रहे हैं। कुछ रेस्तरां मालिकों का कहना है कि सुरक्षा सख्ती के बाद उनकी बुकिंग में गिरावट आई है, वहीं शहर के कई इलाकों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सैन्य और पुलिस बलों की बढ़ती मौजूदगी ने शांत इलाकों में भी टकराव का माहौल बना दिया है।
ट्रंप का बाहर भोजन करना दुर्लभ
ट्रंप शायद ही कभी वॉशिंगटन डीसी में वाइट हाउस के बाहर सार्वजनिक रूप से भोजन करते हैं। यह जनवरी में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला रेस्तरां दौरा था। जब तक उनका खुद का होटल वॉशिंगटन में था, वे वहां अक्सर जाते थे, लेकिन होटल बेचने के बाद उनकी सार्वजनिक मौजूदगी और भी सीमित हो गई है।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि राजधानी में ट्रंप की नीतियों और गाजा पर उनके रुख को लेकर विरोध कितना गहरा है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


